लाइव न्यूज़ :

Tejashwi Yadav-Nitish Kumar in Assembly: "इशारों ही इशारों में दिल लेने वाले बता ये कला तुने सिखा कहां से"?, विधानसभा में तेजस्वी और नीतीश मिलन!

By एस पी सिन्हा | Updated: November 27, 2024 17:19 IST

Tejashwi Yadav-Nitish Kumar in Assembly: आखिर तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में क्या बातचीत हुई? तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में कहा कि अब बुझे...वाला बुझत बा.....।

Open in App
ठळक मुद्देअब ऐसा थोड़ी हैं कि मारा पीटी करेंगे उनके साथ।अब बुझे वाला बुझत बा... जिसके बाद तेजस्वी हंसते हुए आगे बढ़ गए।तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे।

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लोग एक गाना गुनगुनाने लगे। यह गाना था "इशारों ही इशारों में दिल लेने वाले बता ये कला तुने सिखा कहां से।" दरअसल, आज सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद सदन के अंदर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बातचीत कर ली। इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी इशारों में ही उनके सवालों का जवाब ही दे दिया। जबकि बगल में बैठे भाजपा के नेता दोनों उपमुख्यमंत्री को कोई भनक तक नहीं लगी। वहीं जब तेजस्वी यादव सदन के बाहर आए तो उन्होंने बताया कि आखिर उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में क्या बातचीत हुई? तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में कहा कि अब बुझे...वाला बुझत बा.....।

उन्होंने कहा कि "व्यक्तिगत तौर पर हम उनका(मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति तौर पर जो है.. उनकी ना तो कोई विचारधारा है, ना तो कोई नीति है। इसलिए उसका हम विरोध करते हैं। ये बात साफ है हम पहले से ही कहते आए हैं। अब ऐसा थोड़ी हैं कि मारा पीटी करेंगे उनके साथ।

वहीं जब तेजस्वी यादव ने पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में आपसे इशारों में कुछ पूछ रहे थे, इशारो में आप दोनों की बातचीत हो रही थी, जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इशारा में कुछ कुछ कहते रहते हैं तो हम भी कहते रहते हैं। अब बुझे वाला बुझत बा... जिसके बाद तेजस्वी हंसते हुए आगे बढ़ गए।

बता दें कि  शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे। इस दौरान सदन में दोनों चाचा-भतीजा के बीच इशारों-इशारों में संवाद हुआ। जब चाचा नीतीश ने अपने भतीजे से उनकी तबीयत को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा सब ठीक है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में तेजस्वी यादव से पूछा कि तबीयत कैसी है? जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि सब ठीक है। वहीं तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों में कहा कि आपकी बंडी अच्छी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुस्कुराने लगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इशारों में लगातार संवाद जारी रहा। वहीं मुख्यमंत्री ने इशारों से तेजस्वी से पूछा इतने तनाव में क्यों हो? जिस पर तेजस्वी ने खिलखिला कर कहा कि सब ठीक है। तेजस्वी के इशारों के माध्यम से दिए गए जवाब को जान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुस्कुराने लगे।

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित