बिहार: महारैली में बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा - "ये लोग लीडर नहीं डीलर हैं"

By अंजली चौहान | Published: February 25, 2023 03:11 PM2023-02-25T15:11:46+5:302023-02-25T16:14:39+5:30

पूर्णिया में हो रही महारैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है।

Tejashwi Yadav lashed out at BJP in Maharally, said These people are not leaders but dealers | बिहार: महारैली में बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा - "ये लोग लीडर नहीं डीलर हैं"

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsबिहार में महागठबंधन की महारैली का आयोजन महारैली में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी लीडर नहीं डीलर है

पूर्णिया: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महागठबंधन ने हुंकार भरी है। महागठबंधन द्वारा आयोजित महारैली का शनिवार से शुभारंभ हो गया है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस, भाकपा, माकपा समेत अन्य पार्टियों के नेता मंच पर मौजूद हैं।

पूर्णिया में हो रही महारैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, " ये बीजेपी के लोग लीडर नहीं है। भाजपा में कोई लीडर नहीं है, सब डीलर हो गए हैं।" तेजस्वी ने कहा कि इसलिए ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। हम सांप्रदायिक शक्तियों से केवल लड़ेंगे नहीं बल्कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। 

महारैली में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब-जब बिहार लड़ता है तब-तब दिल्ली हिलता है। बीजेपी समाजवादी विचारधारा को खत्म करना चाहती है। नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि आप डरे नहीं और आपने बीजेपी से लड़ने का काम किया। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है, बस 2024 में बीजेपी को हटाने और बाबा साहब के संविधान को बचाना लक्ष्य है। 

हमें देश बचाना है- लालू प्रसाद यादव 

पूर्णिया में महागठबंधन की जनसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमें देश को बचाना है, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाना है। बिहार और देश को आगे बढ़ाना है, अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी की सरकार के जाने का समय आ गया है। 

Web Title: Tejashwi Yadav lashed out at BJP in Maharally, said These people are not leaders but dealers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे