बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका, तेजस्वी ने कहा 'बैड एलिमेंट'

By एस पी सिन्हा | Published: December 28, 2018 08:14 PM2018-12-28T20:14:53+5:302018-12-28T20:14:53+5:30

गुरुवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा था कि विधायक अनंत सिंह अगर महागठबन्धन में आना चाहें तो वो आ सकते हैं, राजद उनका स्वागत करेगी. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता ये बात सभी जानते हैं.

tejashwi yadav attacks on don anant singh | बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका, तेजस्वी ने कहा 'बैड एलिमेंट'

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका, तेजस्वी ने कहा 'बैड एलिमेंट'

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तारीफ करने वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज उस वक्त जबर्दस्त झटका लगा है, जब बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल व राजद नेता तेजस्वी यादव ने दो टूक कह दिया कि अनंत सिंह जैसे 'बैड एलिमेंट' के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. 

उन्होंने साफ कहा कि किसी के कुछ बोलने का फर्क नहीं है, अनंत सिंह जैसे लोगों की विचारधारा के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को सख्त संदेश दिया है. 

यहां बता दें कि गुरुवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा था कि विधायक अनंत सिंह अगर महागठबन्धन में आना चाहें तो वो आ सकते हैं, राजद उनका स्वागत करेगी. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता ये बात सभी जानते हैं. इसी तरह की बात पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही थी. 

उन्होंने साफ किया था कि वे बाहुबली विधायक अनंत सिंह की उस अमर्यादित टिप्पणी को भूलने को तैयार हैं अनंत सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. हालांकि, इसके बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी धारा में मामला दर्ज किया गया था. 

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने गुरुवार को ही लालू यादव को बिहार का सबसे बडा जनाधार वाला नेता बताया था. उन्होंने बीते दिनों कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह से भी मुलाकात की थी. अनंत सिंह ने इच्छा जाहिर की थी कि अगर उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का मौका मिलेगा तो वे जरूर शामिल होंगे. 

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के करीबी रहे निर्दलीय विधायक अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा चुनाव से लड़ना चाहते हैं. लेकिन वहां से मुख्यमंत्री के करीबी ललन सिंह की दावेदारी है. वहीं, अनंत सिंह के बारे में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी पार्टी की टिकट पर या निर्दलीय ही वह चुनाव लड़ेंगे. 

अनंत सिंह ने कहा है कि कांग्रेस या महागठबंधन की कोई और पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह उसे खुशी से स्वीकार करेंगे. कांग्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. अनंत सिंह के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक आदमी की पार्टी नहीं है. यहां कोई भी काम प्रोसेस से होता है. जिसको कांग्रेस में आना है पहले पार्टी में शामिल हों, फिर कोई बात होगी. मदन मोहन झा ने कहा कि जहां तक टिकट का सवाल है, इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही तय करता है. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि अनंत सिंह आने वाले समय में क्या रुख अपनाते हैं?

Web Title: tejashwi yadav attacks on don anant singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे