बिहार में कोरोना पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, आधी-अधूरी जानकारी देने का लगाया आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: April 24, 2021 15:42 IST2021-04-24T15:41:02+5:302021-04-24T15:42:36+5:30

बिहार में कोरोना से उपजे हालत को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आधी-अधूरी जानकारी देने का भी आरोप लगाया है।

Tejashwi Yadav attacks CM Nitish Kumar on situation in Bihar amid coronavirus pandemic | बिहार में कोरोना पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, आधी-अधूरी जानकारी देने का लगाया आरोप

तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsआईजीआईएमएस में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर नीतीश कुमार ने की थी घोषणानीतीश कुमार ने कहा था कि आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगीतेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस घोषणा को लेकर उन्हीं पर आधी जानकारी देने का आरोप लगाया है

पटना: बिहार में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से लोगों की जान सांसत में है, तो दूसरी ओर विपक्ष की ओर से सियासत भी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि आईजीआईएमएस में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. 

मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को घेरा है. उन्होंने कहा है कि सरकार की तरफ से इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है, लिहाजा लोग बिना इलाज के मर रहे हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है, बेड है तो ऑक्सीजन नहीं और अगर बेड और ऑक्सीजन मिल गया तो दवाईयां नहीं. बेबस मरीज मर रहे और सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिये. यह भी बताइए कि मात्र 100 बेड यानि केवल 100 मरीजों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है. अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो. 

उन्होंने ट्विटर के जरिये स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हमला बोला है. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान(आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोरोना मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.

Web Title: Tejashwi Yadav attacks CM Nitish Kumar on situation in Bihar amid coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे