Tejashwi marriage: तेजस्वी यादव की शादी के बाद नाराज हुए मामा साधु, कहा- समाज बहिष्कार करेगा!
By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2021 20:27 IST2021-12-10T20:17:27+5:302021-12-10T20:27:27+5:30
Tejashwi marriage: साधु यादव ने कहा कि लालू यादव दूसरे को भकचोंहर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भोकचोंहर तो तेजस्वी यादव है.

बिहार में यादवों की संख्या 21 प्रतिशत है. उसको कोई लड़की नहीं मिली जो दूसरे धर्म की लड़की से शादी किया है.
पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी का विरोध अब उनके खुद के मामा साधु यादव ने किया है. भांजे तेजस्वी यादव की शादी से मामा साधु यादव बेहद नाराज हैं. उन्होंने आज मीडिया में तेजस्वी और उनकी पत्नी को लेकर ढेर सारी आपत्तिजनक बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है. यादव समाज इसका बहिष्कार करेगा. साधु यादव ने कहा कि लालू यादव दूसरे को भकचोंहर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भोकचोंहर तो तेजस्वी यादव है. उसकी दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं, पूरा समाज कलंकित हुआ है. क्या उसे अपने समाज में लड़की नहीं मिली? अब तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें.
उन्होंने कहा कि इस लड़के ने नाम खराब कर दिया है. इसको तो एयरपोर्ट पर उतरते ही साथ जूता मारना चाहिए. ये अब किस मुंह से यादवों के पास वोट मांगने जायेगा? कौन बनाएगा बिहार में इसको मुख्यमंत्री? यादव होकर दूसरे धर्म में जाकर शादी कर लिया. बिहार में यादवों की संख्या 21 प्रतिशत है. उसको कोई लड़की नहीं मिली जो दूसरे धर्म की लड़की से शादी किया है.
यही नहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि इन्ही के जैसे लोग लालू परिवार को बर्बाद करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पूरे संस्कार को बेच दिया है. लालू ने अपने बेटा-बेटियों को भी संस्कार नहीं सिखाया. यादव ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू परिवार के कुकर्म का एक-एक कर पोल खोलेंगे.
उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार को संस्कार नहीं सिखाया, वह बिहार को संस्कार क्या सिखाएगा? उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने यादव समाज को कलंकित कर दिया. उसने जमात और समाज को बदनाम कर दिया. एक लड़की के लिए उसने पूरा समाज, जमात और बिहार को छोड़ दिया ये लौंडा. इसने ऐसा गलीज काम किया है, जिससे मेरा ही नहीं पूरे यादव बिरादरी का सर शर्म से झुक गया है.
उन्होंने कहा कि आठ वर्ष से उस लड़की के साथ रिलेशन में था और पूरे समाज और बिहार को ठग रहा था. साधु यादव ने कहा कि लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया. सारे बच्चे बिगड़ गए. क्या यादव समाज मे लड़की नहीं थी जो ईसाई लड़की को घर ले आया. पार्टी को हमने सींचकर खड़ा किया. अब बर्दाश्त से बाहर हो गया. इसका विरोध करेंगे. सिर्फ तेजस्वी का मामला नहीं है.
मीसा भारती, चंदा यादव और अन्य सभी ने क्या क्या किया? सबने समाज को धोखा दिया. लालू भी बैठकर विवाह करवा रहे थे. तेजस्वी के मामा साधु यादव का गुस्सा यहीं नहीं थमा. तेजस्वी की शादी के बारे में बोलते हुए साधु यादव ने ऐसी ऐसी बातें कहीं जिसे लिखा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये लड़की कोई प्रेमिका या दोस्त नहीं है. आगे उन्होंने ऐसे शब्द का प्रयोग किया जिसे लिखना-बोलना मुमकिन नहीं है.
साधु बोले कि तेजस्वी बकवास कर रहा है. कह रहा है कि बचपन की दोस्त है. कोई बचपन की दोस्त नहीं है. ..पीने वाली और उसके साथ फोटो खींचवाने वाली बचपन की दोस्त हो गई? पूरा फोटो वायरल हो गया है. विधानसभा में बोला था कि सेल्फी लेने मेरे साथ कोई आ गया. क्यों छिपा कर रखा था? आठ सालों तक क्यों नहीं लोगों को बताया? क्यों नहीं ओपेन में शादी किया? मुंह छिपा कर भाग रहा है.
फार्म हाउस में छिप कर शादी करता है. बिहार में क्यों नहीं किया? साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी का राजयोग खत्म हो गया. कल तक उसका राजयोग था, कल से सब नाश हो गया. बिहार के यादव भाइयों और हिन्दू भाईयों से अपील है कि तेजस्वी को जूता मारो. लालू यादव बेटी की शादी यादव में करेंगे और बेटे की शादी ईसाई में करेंगे. यही समाज बर्दाश्त करेगा क्या? पूरा यादव तेजस्वी यादव का बहिष्कार करेगा.
खुल कर बहिष्कार करेगा. पूरा यादव को हम बोल रहे हैं कि जूता मार कर बहिष्कार करो. तेजस्वी के बाप का जमींदारी बिहार नहीं है. अब आर-पार होगा. उन्होंने कहा कि शादी में किसी भी विधायक और राजद नेता को नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि यह शादी अंतर धार्मिक है. इन लोगों ने क्या-क्या बुरे कारनामे किये हैं? उन्होंने मीसा भारती के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह पढ़ती थी या क्या करती थी? ये सब एक-एक कर लोगों को बताएंगे. साधू यादव ने मीसा भारती की शादी की कहानी सुनाई.
उन्होंने कहा कि लालू यादव को जब मीसा की शादी करनी थी तो उन्होंने राजस्थान के एक बहुत संपन्न और होनहार लड़के को तलाशा था. सारी बात लगभग तय हो चुकी थी. लेकिन तभी लालू को मालूम चला कि लड़के की मां ब्राह्मण है. पिता यादव थे लेकिन मां दूसरी जाति की थी. लालू यादव ने सिर्फ इस कारण से उस परिवार में मीसा की शादी नहीं की थी.
उन्होंने राजस्थान के उस बेहद संपन्न और प्रतिष्ठित परिवार को छोड़कर मीसा भारती की शादी खगौल में एक गरीब परिवार में की थी. कारण सिर्फ ये था कि लड़का प्योर यादव था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 30 सालों से बिहार को खत्म कर दिया है. इन लोगों ने यादव समाज को ठगा है. अब जानता के बीच इनके काले कारनामे को बतायेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि एक दौर में जब बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी तो साधु यादव सुपर पावर माने जाते थे. लेकिन बाद में संबंध बिगडे और संबंध इस कदर खराब हुए कि आना जाना और बातचीत तक बंद हो गई. लालू परिवार के किसी समारोह में साधु यादव को नहीं बुलाया जाता है. तेजस्वी की शादी में भी साधु यादव को पूछा नहीं गया.
लालू की पार्टी में उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा है. साधु यादव अलग अलग पार्टियों का दामन थामने के बाद अब अकेले राजनीति कर रहे हैं. इसबीच सियासी जानकार मानते हैं कि साधु यादव को लग रहा है कि तेजस्वी की शादी से यादव समाज नाराज होगा और इसका फायदा ने उठा सकते हैं.
वहीं, तेजस्वी की शादी पर मामा साधु यादव के कडे़ एतराज के बाद राजद नेता शक्ति यादव ने मामा साधु यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह वैसे लोग हैं, जिन्हें रसम में घोटने का मौका नहीं मिला तो उनका दम घुट रहा हैं. ये लोग वहीं हैं जो धर्म और जाती की राजनीति करते हैं. जात और धर्म मानवता से ऊपर नहीं है. इसलिए इस तरह की बातें करना अशोभनीय है.