किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का भाजपा पर हमला, अमित शाह के साथ फोटो दिखाकर पूछे तीखे सवाल

By रुस्तम राणा | Published: March 17, 2023 06:21 PM2023-03-17T18:21:10+5:302023-03-17T18:21:10+5:30

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने एक तस्वीर को साझा किया जिसमें राजद नेता ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिख रहा व्यक्ति किरण भाई पटेल है। 

Tejashwi attacks BJP in Kiran Bhai Patel case, asks questions by showing photo with Amit Shah | किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का भाजपा पर हमला, अमित शाह के साथ फोटो दिखाकर पूछे तीखे सवाल

किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का भाजपा पर हमला, अमित शाह के साथ फोटो दिखाकर पूछे तीखे सवाल

Highlightsतेजस्वी ने कहा, सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला हैउन्होंने किरण भाई पटेल का बीजेपी के साथ साठगांठ होने का आरोप लगायाबिहार के डिप्टी सीएम ने इस मामले को देश की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है

पटना: पीएमओ का अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को झांसा देने वाले किरण भाई पटेल को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने एक तस्वीर को साझा किया जिसमें राजद नेता ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिख रहा व्यक्ति किरण भाई पटेल है। 

शुक्रवार को पटना में डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में 4 महीने रहता है, सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है। ये सूरक्षा में बहुत बड़ी चूक है। 

उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति का नाम किरण भाई पटेल है, ये भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है। सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने किरण भाई पटेल का बीजेपी के साथ साठगांठ होने का आरोप लगाया है।

किरण भाई पटेल को श्रीनगर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को प्रधानमंत्री कर्यालय का शीर्ष अधिकारी बताकर लंबे समय तक जम्मू और कश्मीर प्रशासन को झांसा देता रहा। इस शख्स को न केवल जम्मू-कश्मीर में जेड प्लस सिक्योरिटी कवर मिला बल्कि दौरों के लिए बूलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियों एसयूवी भी मुहैया कराई गई। 

सामने आई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ठग गुजरात से है। इस साल की शुरुआत में इस शख्स ने अपने श्रीनगर दौरे के दौरान कई अधिकारियों के साथ बैठकें भी की। इस संवेदनशील मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

सामने आई जानकारी के मुताबिक पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसके एक हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। दिलचस्प ये है कि फॉलोअर्स की लिस्ट में भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला भी शामिल हैं। 

Web Title: Tejashwi attacks BJP in Kiran Bhai Patel case, asks questions by showing photo with Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे