तेजस्वी ने बंगाल में रहने वाले बिहार के लोगों से तृणमूल के पक्ष में वोट देने को कहा

By भाषा | Updated: March 1, 2021 18:11 IST2021-03-01T18:11:04+5:302021-03-01T18:11:04+5:30

Tejashwi asked the people of Bihar living in Bengal to vote in favor of Trinamool | तेजस्वी ने बंगाल में रहने वाले बिहार के लोगों से तृणमूल के पक्ष में वोट देने को कहा

तेजस्वी ने बंगाल में रहने वाले बिहार के लोगों से तृणमूल के पक्ष में वोट देने को कहा

कोलकाता, एक मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच एकता कायम करने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट की और बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ भेंट करके बाहर निकलने के बाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है।

हालांकि उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि राजद तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके चुनाव लड़ेगा या नहीं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव ‘आदर्शों एवं मूल्यों’ को बचाने की लड़ाई होगी।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘ हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है । ’’

उन्होंने बिहार के लोगों से बनर्जी की पार्टी के साथ खड़ा रहने की अपील की।

बदले में बनर्जी ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद के मन में ‘एक-दूसरे के प्रति सम्मान’ है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ जब हम लड़ रहे हैं... यह तेजस्वी भाई भी लड़ रहे है , हम साथ-साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tejashwi asked the people of Bihar living in Bengal to vote in favor of Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे