लाइव न्यूज़ :

लालू यादव से दो घंटे की मुलाकात के बाद रोते हुए बाहर निकले तेज प्रताप, तलाक के फैसले पर अडिग!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 4, 2018 10:06 IST

Tej Pratap Yadav filed for divorce from Aishwarya Rai: तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इसके बाद रांची स्थित एक अस्पताल में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे।

Open in App

बिहार का सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद विपक्ष में बैठे हैं, पार्टी मुखिया लालू यादव जेल में है और अब लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी छह महीने पुरानी शादी तोड़ने का फैसला किया है। तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी ने पूरी परिवार को हिलाकर रख दिया है। इस फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव भी हैरान हैं और उन्होंने तेजप्रताप को मिलने बुलाया। शनिवार को अपने पिता से करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद तेज प्रताप रोते हुए बाहर निकले लेकिन कहा कि वो तलाक देने के फैसले पर अडिग हैं।

तेज प्रताप ने लालू यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, 'मैं अपने निर्णय पर कायम हूं. कोई भी व्यक्ति घुट-घुटकर नहीं जी सकता।' यह साफ संकेत है कि उन्होंने अपने पिता की बात को भी नकार दिया। तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी कहना है वह अदालत में कहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की सुनवाई 29 नवम्बर को शुरू होगी।

पत्नी ऐश्वर्या से रिश्तों के बारे में तेजप्रताप ने बताया कि वह नार्थ पोल हैं जबकि उनकी पत्नी साउथ पोल। प्रधानमंत्री भी आ जाएं तो उनका फैसला नहीं बदल सकते। तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से अपनी पत्नी से बात भी नहीं की है।

ऐश्वर्या राय पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। दोनों की शादी इस साल 12 मई को पटना में धूमधाम से हुई थी। दोनों की शादी में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। तेज प्रताप सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका में 13 (1) (1ए) हिंदु मैरेज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। जानकारों के अनुसार कि समान्‍यत: शादी के छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल नहीं की जा सकती। हालांकि, अति विशेष परिस्थितियों में छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल की जा सकती है।

इसी वर्ष 12 मई 2018 को पटना के वेटनरी ग्राउंड में तेज प्रताप व ऐश्वर्या ने एक दूसरे के साथ सात जन्म निभाने की कसमें खाई थी। लेकिन अभी सात महीने भी नहीं गुजरे जब लालू के कन्हैया ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। बता दें कि शादी के वक्त काफी खुश थे और पूरे लालू परिवार के लिए ये माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था।

इस शादी के अवसर पर जयमाला के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद पहली बार लालू और नीतीश एक साथ दिखे थे। इसके अलावा राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री के साथ मुस्कुराते नजर आए थे।

बता दें कि तेज प्रताप की बारात के लिए 25 बैंड आए थे। सभी पटना सिटी, आरा, लोहरदगा और मुजफ्फरपुर के थे। प्रत्येक बैंड में 50 कलाकार और डेढ सौ घोडों के साथ ही पांच हाथी और पांच ऊंट भी नजर आए थे। तेजप्रताप यादव ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर करने के बाद अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची के लिए रवाना हो गए। कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

टॅग्स :बिहारतेज प्रताप यादवलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल