तेज प्रताप यादव को मिला अलग बंगला, अब परिवार से रहेंगे अलग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 20, 2018 04:33 PM2018-12-20T16:33:57+5:302018-12-20T16:33:57+5:30

 तेज प्रताप यादव ने शादी को लेकर घर से नाराजगी के बाद पूर्व मंत्री और विधायक के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने को लेकर आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें ये बंगला अलॉट कर दिया गया है।

Tej Pratap Yadav got a separate bungalow, now he will be separated from the family | तेज प्रताप यादव को मिला अलग बंगला, अब परिवार से रहेंगे अलग

तेज प्रताप यादव को मिला अलग बंगला, अब परिवार से रहेंगे अलग

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव को पटना में नया सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है। तेजप्रताप की गुहार के बाद नीतीश सरकरा ने उन्हें ये बंगला आवंटित किया है। 

तेजप्रताप यादव का नया ठिकाना अब पटना का 2 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला होगा। विधानसभा सचिवालय से इस आवास के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया है। भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने इस बात की जानकारी दी।

भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और अपनी समस्या बताई। इसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि अविलंब उन्हें बंगला आवंटित किया जाए। 

इसीलिए 2 एम स्टैंड रोड का भवन सेंट्रल पूल से विधानसभा पूल में डाला गया, जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष ने ये बंगला तेज प्रताप यादव को अलॉट किया है। महेश्वर हजारी ने कहा कि तेज प्रताप यादव के पास काफी कठिनाई थी और भवन नहीं रहने के कारण कहीं बाहर रह रहे थे। 

इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलगत भावना से उपर उठकर शीघ्र संज्ञान लेकर उन्हें बंगला आवंटित कराया। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने आग्रह किया तो स्वाभाविक है कि सरकार सभी के लिए बराबर है और सभी की बात सुनी जाएगी। इसी के आधार पर उन्हें ये सरकारी आवास दिया गया है।

 तेज प्रताप यादव ने शादी को लेकर घर से नाराजगी के बाद पूर्व मंत्री और विधायक के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने को लेकर आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें ये बंगला अलॉट कर दिया गया है। इस आवास में फिलहाल कोई नहीं रहता है और तेज प्रताप यादव को यह आवास पसंद भी था‌। तेज प्रताप जब मंत्री थे तो उनको 3 देशरत्न मार्ग का बंगला मिला था। लेकिन मंत्री से हटने के बाद उनको विधायकों को दिया जाने वाला फ्लैट मिला था, जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री से बंगला के लिए गुहार लगाई थी। 

तेज प्रताप को अलॉट किया गया बंगला पटना के रिहाईशी इलाके में है और उनके पडोसी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र यादव होंगे। तेजप्रताप यादव पहले अपनी मां के आवास 10 सर्कुलर रोड में रहते थे, लेकिन अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही अपने पुराने आवास से दूरी बना चुके थे। 

वे पटना आने के बाद भी अपने धर नहीं गए थे और कभी होटल तो कभी दोस्तों के घर ही रहते थे। तेज प्रताप खुद के लिए अलग सरकारी बंगला चाहते थे जो राबडी आवास से दूर हो। बंगला मिलने के बाद तेजप्रताप ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री को कहा, चाचा शुक्रिया। तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

Web Title: Tej Pratap Yadav got a separate bungalow, now he will be separated from the family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे