लाइव न्यूज़ :

RJD Foundation Day: तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को पहनाया मुकुट, बोले- छोटे भाई को बहुत आगे बढ़ना है

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2018 16:44 IST

लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का 22वां स्थापना दिवस समारोह। तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने दिखाई एकता। 

Open in App

पटना, 5 जुलाईः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पहली बार राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इसमें लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव और तेजप्रताप खुद के बीच उत्पन्न विवाद को दरकिनार करते हुए दोनों भाई स्थापना दिवस समारोह में एक ही गाडी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां दोनों भाइयों ने साथ-साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। साथ ही दोनों भाई एक साथ ही समारोह में बैठे। इतना ही नहीं, तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को मुकुट भी पहनाया है। उन्होंने कहा, 'अभी तेजस्वी को बहुत आगे बढ़ना है। हमारा आशीर्वाद उसके साथ है। कुछ लोग हमारे बीच दरार पैदा करना चाहते हैं।' 

वहीं, उदघाटन के लिए मंच पर भी दोनों भाई साथ-साथ दिखे। समारोह में माता-पिता, राबडी देवी और लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी भी दोनों भाइयों के चेहरे पर दिखी। वर्ष 1997 में राजद की स्थापना के 21 वर्षों बाद राजद की बागडोर नयी पीढ़ी के हाथों में है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव कई बार भावुक हुए। कार्यक्रम स्थल पर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भी तेजस्वी यादव अपने आंसू दबाते दिखे। वहीं, आंसू पर वह विजय नहीं पा सकें और वह छलक ही गये। एक गाडी में सवार हो कर राजद कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप और तेजस्वी में से सबसे पहले तेज प्रताप गाडी से उतरे फिर दूसरी ओर से तेजस्वी यादव उतरे।

वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए नारे भी लगाये। दोनों भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद पर प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने कहा है कि यह सब विरोधियों की साजिश है। कोई नाराज नहीं है। उन्होंने तेज प्रताप की नाराजगी को दरकिनार करते हुए कहा कि दोनों भाइयों के बीच कोई विवाद नहीं है। यह सब भाजपा की चाल है। तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को बहुत प्यार करते हैं। सार्वजनिक तौर पर भी वह कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि तेजस्वी उनके जिगर का टुकडा है।

 इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ एक व्यक्ति नही विचारधारा हैं। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. तेजस्वी यादव ने सभी देशवासियों को राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी है। उन्होंने कहा है कि 'हम राजद के स्थापना दिवस पर संकल्प लेते हैं कि हम वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों और युवाओं के हितों के लिए लडाई को निरंतर जारी रखेंगे और एक विकसित व शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे। 

वहीं, सभी अटकलों को विराम देते हुए समारोह में शामिल हुए तेज प्रताप यादव ने भी पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि 'दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, शोषितों, किसानों, छात्र, नौजवानों और अंतिम पायदान पर खडे हर एक बहुजन व्यक्तित्वों के हितों की रक्षा की लड़ाई को आगे तक ले जाने के लिए संकल्पित हूं।' स्थापना दिवस समारोह में राबडी देवी शामिल नहीं हुईं।

हालांकि, राबडी देवी के लिए भी मंच पर कुर्सी तो लगाई गई थी। लेकिन कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर वह उपस्थित नहीं थीं। बताया जाता है कि अस्वस्थता के कारण राबडी देवी समारोह में शामिल नहीं हो पाई हैं। राजद के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने खास अंदाज से संबोधित कर उत्साहित करते थे। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से जमानत पर हैं और वह अपना इलाज करा रहे हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :आरजेडीतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादवलालू प्रसाद यादवराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी