लोकसभा चुनावः तेजप्रताप के ऐतराज के बावजूद आरजेडी ने सारण से दिया उनके ससुर को टिकट

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 29, 2019 12:10 PM2019-03-29T12:10:06+5:302019-03-29T12:15:20+5:30

बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणाः तेजप्रताप यादव नहीं चाहते थे कि उनके ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया जाए। 

Tej pratap yadav father in law chandrika rai gets ticket from saran for lok sabha elections | लोकसभा चुनावः तेजप्रताप के ऐतराज के बावजूद आरजेडी ने सारण से दिया उनके ससुर को टिकट

तेज प्रताप यादव और चंद्रिका राय

Highlightsतेजप्रताप यादव नहीं चाहते थे कि उनके ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया जाए।सारण सीट आरजेडी की परंपरागत सीट मानी जाती है।

राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आरजेडी ने सारण सीट से चंद्रिका राय को टिकट दिया है। बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नहीं चाहते थे कि उनके ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया जाए। तेजप्रताप के ऐतराज के बावजूद लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है।

सारण सीट आरजेडी की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं। चंद्रिका राय के को टिकट दिए जाने से तेजप्रताप यादव की नाराजगी बढ़ सकती है। चंद्रिका राय फिलहाल विधायक हैं।

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रभावी नेता दरोगा राय के पुत्र हैं। चंद्रिका राय फिलहाल सारण जिले के परसा विधानसभा से विधायक हैं। उनकी पुत्री ऐश्वर्या का विवाह लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हुआ थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव हुआ और अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।


राजद की सीटें (19)

नवादा- विभा देवी
भागलपुर-बुलो मंडल
बांका-जयप्रकाश यादव
मधेपुरा-शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली-रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज-सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी
सीवान-हिना शहाब
महाराजगंज-रणधीर सिंह
सारण-चंद्रिका राय
हाजीपुर-शिव चंद्र राय
बेगूसराय-तनवीर हसन
पाटलिपुत्र-मीसा भारती
बक्सर-जगदानंद सिंह
जहानाबाद-सुरेंद्र यादव
झंझारपुर-गुलाब यादव
अररिया-सरफराज आलम
सीतामढ़ी-अर्जुन राय
शिवहर-
आरा की सीट सीपीआई एम एल को दी गई-राजू यादव

Web Title: Tej pratap yadav father in law chandrika rai gets ticket from saran for lok sabha elections