आज घर वापस लौटने का तेज़प्रताप ने माँ से किया वादा, ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 23, 2018 08:38 IST2018-11-23T08:38:39+5:302018-11-23T08:38:39+5:30

तेज प्रताप यादव अपनी निजी ज़िन्दगी में आये भूचाल को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. एक तरफ उनके तलाक की अर्जी देने से परिवार नाखुश है वही दूसरी तरफ मान - मनव्वल भी चल रहा है. इस बीच उनको लेकर यह बड़ी खबर सामने आ रही है.

tej pratap yadav can withdraw divorce case coming back to home on 23rd November 2018 | आज घर वापस लौटने का तेज़प्रताप ने माँ से किया वादा, ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

आज घर वापस लौटने का तेज़प्रताप ने माँ से किया वादा, ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

पटना, 23 नवंबर: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की पहल अब रंग लाती दिख रही है. तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की संभावना है. परिजनों की कोशिशों से उनके रुख में बदलाव दिख रहा है. वहीं, अब तक अपने फैसले पर अड़े तेजप्रताप भी पहले से कुछ नरम नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वृंदावन में रह रहे तेजप्रताप यादव इलाहाबाद के संगम में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट सकते हैं.

लालू-राबड़ी परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फोन पर तेजप्रताप की बात मां राबड़ी देवी से हो रही है. तेजप्रताप ने अपनी मां को आश्वस्त किया है कि वह 23 नवंबर को पटना पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने अपने मथुरा निवासी दोस्त लक्ष्मण प्रसाद से कहा है कि परिवार में किसी भी सदस्य से उनका मनमुटाव नहीं है. तेजप्रताप ने तलाक के लिए पटना के कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी. घर लौटकर लेंगे अंतिम फैसला तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने भी भरोसा दिलाते हुए कहा था कि बेटा है मेरा तेज प्रताप घर तो आएगा ही.

परिवार में तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी से बेहद करीब हैं. ऐसी खबर है कि पटना लौटने के बाद तलाक के मामले पर आखिरी फैसला भी लेंगे. तेजप्रताप की सास पूर्णिमा राय ने चार दिन पहले ही राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई यह सामने नहीं आया. दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के समधी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल भी सुलह का प्रयास कर रहे हैं.

Web Title: tej pratap yadav can withdraw divorce case coming back to home on 23rd November 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे