दस साल पहले लापता हुई किशोरी प्रेमी के घर मिली

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:30 IST2021-06-09T20:30:26+5:302021-06-09T20:30:26+5:30

Teenager who went missing ten years ago found at lover's house | दस साल पहले लापता हुई किशोरी प्रेमी के घर मिली

दस साल पहले लापता हुई किशोरी प्रेमी के घर मिली

पलक्कड़ (केरल), नौ जून केरल के एक गांव से 10 साल पहले अपने घर से लापता हुई किशोरी अपने प्रेमी के साथ मिली है और इतने साल से वह अपने प्रेमी के घर एक कमरे में रह रही थी जबकि इस बारे में दोनों के अभिभावक को भनक भी नहीं लगी जबकि लड़की का घर भी प्रेमी के घर के पास ही था और लड़के के घर वालों को भी इसकी खबर नहीं हुई।

पुलिस ने बताया कि वह फरवरी, 2010 में नेमारा पुलिस थाना क्षेत्र के अयीरूर से लापता हुई थी और उस समय वह सिर्फ 18 साल की थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की ।

पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी का घर उसके माता-पिता के घर के नजदीक ही था और वह इस साल मार्च तक उस व्यक्ति के साथ ही रह रही थी। पुलिस के अनुसार कराक्टुपारम्ब गांव में एक कमरे में रह रही इस महिला की देखभाल उसके प्रेमी ने की। महिला रात में कमरे की खिड़की से बाहर निकल जाती थी, जो कि दिन में बंद रहता था। महिला के कमरे से कोई शौचालय भी नहीं जुड़ा था।

उसका प्रेमी उसे खाना पहुंचाने के साथ अन्य जरूरी चीजें दे जाता था और बाहर से कमरे को बंद कर देता था।

महिला का प्रेमी तीन महीने पहले लापता हो गया था, जिसकी जांच के दौरान इस कहानी का पता चला है। वह भी अपने प्रेमी के साथ ही चली गई थी।

मंगलवार को व्यक्ति के भाई ने दोनों का पता लगाया। ये दोनों नेमारा के निकट स्थित विथानासेरी गांव में एक किराए के घर में रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इन दोनों को एक अदालत के सामने पेश किया गया। महिला को उसके प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी गई क्योंकि महिला की इच्छा यही थी। उसके रिश्तेदारों ने भी इसका विरोध नहीं किया।

पुलिस ने बताया कि पिछले 10 साल से वह कराक्टुपारम्ब में व्यक्ति के घर में रह रही थी और वह इतने वर्षों से अपनी प्रेमिका को छुपाकर रखने में सफल रहा था। यहां तक कि उसके अभिभावक और उसकी बहन को भी इसका पता नहीं चल पाया था।

हालांकि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ये सारी जानकारी रिश्तेदारों से जुटाई गई है और इसकी जांच होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager who went missing ten years ago found at lover's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे