देह व्‍यापार में धकेली गई किशोरी मुक्‍त, महिला रिश्‍तेदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2020 13:47 IST2020-12-25T13:47:19+5:302020-12-25T13:47:19+5:30

Teenager pushed into sex trade, female relatives arrested | देह व्‍यापार में धकेली गई किशोरी मुक्‍त, महिला रिश्‍तेदार गिरफ्तार

देह व्‍यापार में धकेली गई किशोरी मुक्‍त, महिला रिश्‍तेदार गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 25 दिसंबर न्‍यायपीठ बाल कल्‍याण समिति की पहल पर पुलिस और मजिस्‍ट्रेट की संयुक्‍त टीम ने बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान पर बृहस्‍पतिवार को छापेमारी कर देह व्‍यापार में धकेली गई एक 15 वर्षीय किशोरी को मुक्‍त करा लिया । पुलिस ने इस मामले में किशोरी की एक महिला रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में कल पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने एक मकान पर छापेमारी कर एक 15 वर्षीया किशोरी को मुक्त कराया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई न्यायपीठ बाल कल्याण समिति की पहल पर पुलिस ने किया ।

पुलिस ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में महिला के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है तथा उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि किशोरी बिहार की रहने वाली है और गिरफ्तार महिला उसकी रिश्तेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager pushed into sex trade, female relatives arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे