किशोरी ने की आत्महत्या, दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 27, 2021 21:48 IST2021-12-27T21:48:18+5:302021-12-27T21:48:18+5:30

Teenager commits suicide, rape case registered against two youths | किशोरी ने की आत्महत्या, दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

किशोरी ने की आत्महत्या, दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बाड़मेर, 27 दिसंबर राजस्थान के बाड़मेर में एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिवार वालों ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म व उसे डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

विशेष महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हजारीराम चौहान ने बताया कि 17 साल की किशोरी ने रविवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पीड़िता ने आरोपियों की धमकियों और बदनामी के डर से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है।

उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में दो आरोपियों के नाम भी हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

वहीं किशोरी के परिवार ने महेन्द्र कुमार और कार्तिक के खिलाफ किशोरी के साथ दुष्कर्म करने, उसको बदनाम करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि आरोपियों की धमकियों और बदनामी के डर से किशोरी ने आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide, rape case registered against two youths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे