अश्लील तस्वीरें भेजने का दबाव बनाने के कारण प्रेमी से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या: पुलिस

By भाषा | Updated: April 5, 2021 11:50 IST2021-04-05T11:50:41+5:302021-04-05T11:50:41+5:30

Teenager commits suicide due to pressure from sending pornographic photos: Police | अश्लील तस्वीरें भेजने का दबाव बनाने के कारण प्रेमी से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या: पुलिस

अश्लील तस्वीरें भेजने का दबाव बनाने के कारण प्रेमी से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या: पुलिस

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), पांच अप्रैल पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 14 वर्षीय एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना बानरहाट पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को हुई।

उन्होंने बताया कि लड़की के धुपगुरी के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे और वह उस पर अश्लील तस्वीरें तथा वीडियो भेजने का दबाव बनाता था। लड़की के मना करने पर वह उसे संबंध खत्म करने की धमकी देता था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की कथित तौर पर इस संबंध को लेकर काफी दबाव में थी और संदेह है कि उसने इस कारण ही आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है।

लड़की के पिता ने युवक को मौत की सजा देने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide due to pressure from sending pornographic photos: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे