बलिया (उप्र), 29 जनवरी जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड कस्बे में शुक्रवार सुबह 16 वर्षीया किशोरी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस बारे में बताया।
पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड कस्बे में शुक्रवार सुबह श्रेया (16) का शव घर में फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने किशोरी की मां सुमन देवी के हवाले से बताया कि सुबह उन्होंने अपनी बेटी का शव फंदे से लटका देखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।