गे कर्मचारी का उड़ाया मजाक, टेक महिंद्रा ने महिला अधिकारी को नौकरी से निकाला
By स्वाति सिंह | Updated: September 17, 2018 13:42 IST2018-09-17T13:42:05+5:302018-09-17T13:42:05+5:30
गौरव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्स बॉस ऋचा के खिलाफ इस आरोपों को बताने के तुरंत बाद ही कंपनी ने मामले की शुरू कर दी।

गे कर्मचारी का उड़ाया मजाक, टेक महिंद्रा ने महिला अधिकारी को नौकरी से निकाला
नई दिल्ली, 17 सितंबर: मुंबई स्थित टेक महिंद्रा में एक कर्मचारी द्वारा अन्य कर्मचारी का मजाक उड़ाने को लेकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव प्रोबिर प्रामाणिक ने अपनी एक्स बॉस ऋचा गौतम पर गे होने को लेकर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। गौरव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस को बताया था।
बता दें कि गौरव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्स बॉस ऋचा के खिलाफ इस आरोपों को बताने के तुरंत बाद ही कंपनी ने मामले की शुरू कर दी। यहां तक कि महिंद्रा गुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस मामले के जांच और फैसले का आश्वासन दिया था। हालांकि बावजूद इसके आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी काफी ट्रोल हुई।
इसके बाद शनिवार को कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी कर्मचारी ऋचा गौतम को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट किया 'हम विविधता में विश्वास रखते हैं, और काम की जगह पर किसी के साथ भी किसी भी तरह के भेदभाव की निंदा करते हैं।' वहीं, गौरव ने इस कार्रवाई के लिए कंपनी को शुक्रिया अदा किया।
@gauravpramanik,arising out of an investigation carried out in the matter,the concerned employee has been separated from the employment of the company with immediate effect. At Tech Mahindra,we believe in diversity & inclusion & condemn discrimination of any kind in the workplace
— Tech Mahindra (@tech_mahindra) September 15, 2018
बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से मामले की गहराई से जांच हुई है। कई कर्मचारियों से भी बात की गई। इसके बाद कंपनी नतीजे पर पहुंची।