तेजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया, बीजेपी नेता को लेकर थानेसर से रवाना हुई दिल्ली पुलिस

By रुस्तम राणा | Published: May 6, 2022 03:05 PM2022-05-06T15:05:17+5:302022-05-06T15:35:04+5:30

दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता को हरियाणा के थानेसर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana | तेजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया, बीजेपी नेता को लेकर थानेसर से रवाना हुई दिल्ली पुलिस

तेजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया, बीजेपी नेता को लेकर थानेसर से रवाना हुई दिल्ली पुलिस

Highlightsतेजिंदर बग्गा को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंपापंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बग्गा को उनके दिल्ली आवास से किया था गिरफ्तार

नई दिल्ली: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरियाणा पुलिस के द्वारा अब दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता को हरियाणा के थानेसर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस बग्गा को मोहाली लेकर जा रही थी। जहां उन्हें आज अदालत में पेश किया जाता। लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें थानेसर में ही रोक दिया था।

पंजाब पुलिस के द्वारा बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी, सीएम केजरीवाल और पंजाब पुलिस पर हमलावर दिखी। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस बीच तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया। आम आदमी पार्टी जहां इसे कानूनी कार्रवाई कह रही है तो वहीं बीजेपी इसे अपने नेता की किडनैपिंग बता रही है। इतना ही नहीं बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की है।

क्यों हुई थी बग्गा की गिरफ्तारी?

दरअसल, आरोप के मुताबिक बग्गा की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के द्वारा इसलिए हुई, क्योंकि उन्होंने सीएम केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी आलोचना की थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ पिछले माह केस दर्ज हुआ था।

 

आम आदमी पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करते हुए तेजिंदर बग्गा को बचाया है। आप की ओर से कहा गया कि यह प्रक्रिया बीजेपी की गुंडई और उसकी दबंगई को दर्शाती है। पार्टी ने कहा, पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के लिए पूर्ण रूप से कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया।

Web Title: Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे