Teachers Day 2019: सबसे बढ़िया शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित
By भाषा | Updated: September 4, 2019 13:57 IST2019-09-04T13:57:51+5:302019-09-04T13:57:51+5:30
Teachers Day 2019: शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फाइल फोटो)
Teachers Day 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश में स्कूली शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पांच सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि इस सम्मान का मकसद स्कूली शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ उत्कृष्ट शिक्षकों को मान्यता प्रदान करना है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष पांच सिंतबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है जिस दिन पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है।