ओडिशा में 10 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2021 01:41 IST2021-08-12T01:41:41+5:302021-08-12T01:41:41+5:30

Teacher arrested for raping 10-year-old boy in Odisha | ओडिशा में 10 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

ओडिशा में 10 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

जाजपुर, 11 अगस्त ओडिशा के जाजपुर जिले में 10 साल के बच्चे के साथ कथित कुकर्म करने के आरोप में बुधवार को एक स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल का शिक्षक धरमशाला इलाके के एक गांव में बच्चे को उसके घर में निजी ट्यूशन देता था।

पुलिस के मुताबिक, उसने सोमवार की रात बच्चे के साथ इस कृत्य को कथित रूप से अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना के समय उसके माता पिता घर पर नहीं थे शिक्षक ने किसी को भी कुछ नहीं बताने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे ने माता-पिता के घर लौटने पर उन्हें आपबीती बताई, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और बुधवार को शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद शिक्षक को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher arrested for raping 10-year-old boy in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे