तेलंगाना इकाई के तेदेपा अध्यक्ष एल रमन ने पार्टी छोड़ी, टीआरएस में शामिल होंगे

By भाषा | Published: July 9, 2021 05:37 PM2021-07-09T17:37:09+5:302021-07-09T17:37:09+5:30

TDP president of Telangana unit L Raman quits party, will join TRS | तेलंगाना इकाई के तेदेपा अध्यक्ष एल रमन ने पार्टी छोड़ी, टीआरएस में शामिल होंगे

तेलंगाना इकाई के तेदेपा अध्यक्ष एल रमन ने पार्टी छोड़ी, टीआरएस में शामिल होंगे

हैदराबाद, नौ जुलाई तेलुगू देशम पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल रमन ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । वह अब प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होंगे ।

रमन ने पीटीआई भाषा को बताया कि उन्होंने पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ टीआरएस में जाने का फैसला इसलिये किया है कि वह लोगों की बेहतर सेवा करने के लिये अलग अलग वर्ग के लोगों तक पहुंच सकें ।

उन्होंने कहा कि वह अगले दो तीन दिन में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होंगे ।

टीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बृहस्पतिवार को उन्होंने बताचीत की थी ।

रमन ने तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का धन्यवाद किया और उन्हें इस्तीफा भेजा ।

इस बीच तेदेपा के करीमनगर जिले के अध्यक्ष अम्बाती जोजी रेड्डी ने कहा कि रमन के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा ।

रेड्डी ने कहा कि रमन का त्यागपत्र पहले से निर्धारित था और इसमें कुछ भी आश्चर्य जनक नहीं है।

रमन करीमनगर क्षेत्र से आते हैं और अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेदेपा के शासन में वह मंत्री थे तथा सांसद भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TDP president of Telangana unit L Raman quits party, will join TRS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे