तेदेपा ने रिक्त सरकारी आदेशों की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: August 13, 2021 18:48 IST2021-08-13T18:48:45+5:302021-08-13T18:48:45+5:30

TDP demands probe into vacant government orders | तेदेपा ने रिक्त सरकारी आदेशों की जांच की मांग की

तेदेपा ने रिक्त सरकारी आदेशों की जांच की मांग की

अमरावती, 13 अगस्त तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से हाल के दिनों में वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार द्वारा जारी किये गये रिक्त सरकारी आदेशों की जांच कराने का अनुरोध किया।

तेदेपा के विधायक गड्डे राममोहन और महासचिव वी रमैया की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विजयवाड़ा में राजभवन में राज्यपाल से भेंट की तथा रिक्त एवं गोपनीय सरकारी आदेशों की शिकायत करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने राज्यपाल से कहा, ‘‘ पिछले दस दिनों में अकेले सामान्य प्रशासन विभाग ने बिना किसी पाठ्यसामग्री के करीब 50 सरकारी आदेश जारी किये जिससे संदेह पैदा होता है। और ज्यादातर सरकारी आदेश आधी रात को जारी किये गये।’’

इन दोनों तेदेपा नेताओं ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपल से तथ्याों को सामने लाने के लिए जांच कराने की अपील की। उन्होने कहा , ‘‘ हम राज्यपाल के पास यह मुद्दा इसलिए ले गये क्योंकि हर सरकारी आदेश उनके नाम से जारी किया गया। हमने उन्हें इस संबंध में सबूत सौंपा। ’’

दोनों ने सवाल किया कि सरकार पारदर्शी क्यों नहीं हो सकती है और ऐसे गुप्त आदेश जारी करने की जरूरत कहां है। उन्होंने कहा कि दो अगस्त के बार कई सरकारी आदेश ऑनलाइन जारी किये गये लेकिन उनमें सामग्री नदारद है जिससे नौकरशाह भी हैरान है। उन्होंने कहा कि सबसे रोचक बात है कि उनमें से किसी पर भी ‘गोपनीय’ भी नहीं लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TDP demands probe into vacant government orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे