लाइव न्यूज़ :

तेदेपा प्रमुख नायडू ने तिरूपति हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद धरना दिया

By भाषा | Updated: March 1, 2021 21:09 IST

Open in App

तिरूपति, एक मार्च आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू सोमवार को यहां रेनिगुंटा स्थित हवाई अड्डे के आगमन लाउंज में सोमवार को धरने पर बैठ गये क्योंकि पुलिस ने उन्हें यहां रोक लिया और मंदिरों के शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी ।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बहस की और यह जानना चाहा कि उन्हें तिरूपति और चित्तूर जाने से क्यों रोका जा रहा है?

नायडू हैदाराबाद से यहां के हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और उन्हें तिरूपति में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना था जो स्थानीय निकाय विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ आयोजित किया गया था ।

पुलिस ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के कारण लागू आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का हवाला देते हुये इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी ।

रविवार को तिरूपति नगर निगम के अधिकारियों ने एक चाय की दुकान में कथित रूप से तोड़ फोड़ की थी, जो तेदेपा नेता की है और उसकी पत्नी दस मार्च को होने वाले निकाय चुनावों में उम्मीदवार है।

यह आरोप लगाया गया है कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस चाहती है कि तेदेपा उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट जाये लेकिन उम्मीदवार ने इससे इंकार कर दिया और इसके बाद उसके पति की चाय की दुकान क्षतिग्रस्त कर दी गयी ।

इसके विरोध में तेदेपा ने नायडू के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन की योजना बनायी थी । इस प्रदर्शन के लिये अनुमति देने से इंकार करने के बाद तिरूपति शहर की पुलिस ने पार्टी अध्यक्ष को हवाई अड्डे पर ही रोकने का प्रयास किया ।

नायडू ने पुलिस अधिकारियों से यह कहते हुये हवाई अड्डा लाउंज में धरने पर बैठ गये कि, ‘‘मैं 14 साल तक मुख्यमंत्री रहा हूं और अब मैं विपक्ष का नेता हूं । मेरे पास क्या प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। मैं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से क्यों नहीं मिल सकता हूं ।’’

दूसरी ओर तिरूपति एचं चित्तूर जिले की पुलिस ने नायडू के आने से पहले तेदेपा के शीर्ष नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया था ।

तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य वाई रामकृष्णुडू ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा कि इससे वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दमनकारी कानून उजागर हो गये हैं ।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘विपक्ष के नेता को रोकना, नागरिक स्वतंत्रता को रौंदने के अलावा और कुछ नहीं है । आंध्र प्रदेश में क्या कानून का कोई शासन है ।’’

इस बीच तेदेपा प्रवक्ता एन बी सुधाकर रेड्डी ने पीटीआई भाषा से बातचीत में पूरे जिले में तेदेपा नेताओं को घर में नजरबंद किये जाने की निंदा की ।

रेड्डी ने बताया कि हवाई अड्डे पर अपने लंबे प्रदर्शन के दौरान नायडू ने एक ग्लास पानी तक नहीं पिया। आज रात को उनके हैदराबाद वापस लौटने की संभावना है ।

इस बीच तिरूपति के पुलिस अधीक्षक सी वेंकट अपला नायडू ने अपने कार्यालय में संवाददादता सम्मेलन में बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों के लिये लगी आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी एवं श्रद्धालुओं की आवक के बीच नायडू के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

क्रिकेटटी20 विश्व कप 2026ः अब्दुल समद, बाबर आजम, उस्मान खान और नसीम शाह शामिल, कप्तान सलमान अली आगा ने कहा- अब कोई बदलाव नहीं...

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, सिरफिरे फैन ने की बदतमीजी, सिक्योरिटी ने खदेड़ा

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए