आयकर विभाग का छापा कश्यप, पन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : राकांपा
By भाषा | Updated: March 3, 2021 18:59 IST2021-03-03T18:59:32+5:302021-03-03T18:59:32+5:30

आयकर विभाग का छापा कश्यप, पन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : राकांपा
मुंबई, तीन मार्च महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस और राकांपा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप और अदाकारा तापसी पन्नू के परिसरों पर बुधवार को आयकर विभाग के छापे की आलोचना की और इसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने का प्रयास बताया।
राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के विरूद्ध केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता और राज्य में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार ‘‘तथ्य’’ सामने रखने वालों पर दबाव बना रही है ताकि वे चुप हो जाएं।
मलिक ने दक्षिण मुंबई में विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा , ‘‘सरकार के खिलाफ रुख अपनाने वालों और शासन की नीतियों के विरूद्ध बोलने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग कश्यप और पन्नू के परिसरों पर छापेमारी की गयी। दोनों नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। यह कार्रवाई उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है।’’
विधान भवन के बाहर मीडियाकर्मियों से पीडब्ल्यूडी मंत्री चव्हाण ने कहा कि छापेमारी नयी बात नहीं है।
एक सवाल पर चव्हाण ने कहा, ‘‘यह नया नहीं है। हम अक्सर यह (इस तरह की कार्रवाई) देख रहे हैं। जो लोग तथ्य सामने रखते हैं, उनपर दबाव बनाया जाता है ताकि वे नहीं बोलें।’’
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्मकारों से जुड़े परिसरों, रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशीष सरकार और अभिनेत्री तापसी पन्नू के परिसरों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और पुणे में 30 से ज्यादा स्थानों की तलाशी ली गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।