‘ तौकते’ तूफान मजबूत हुआ, गुजरात की ओर बढ़ रहा : आईएमडी
By भाषा | Updated: May 15, 2021 20:00 IST2021-05-15T20:00:10+5:302021-05-15T20:00:10+5:30

‘ तौकते’ तूफान मजबूत हुआ, गुजरात की ओर बढ़ रहा : आईएमडी
मुंबई, 15 मई चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ मजबूत हो गया है और यह गुजरात एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ रहा है। वहीं, इसकी वजह से मुंबई में तेज हवाएं चल सकती है और बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान के और मजबूत होने और शनिवार रात तक‘ बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि संभव है कि यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़े और 18 मई को गुजरात के पोरबंदर और नलिया तट से गुजरे।
आईएमडी ने बताया कि इसकी वजह से इलाके में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मुंबई जैसे शहरों के बहुत प्रभावित होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने बताया कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।