टाटा स्टील ने ढेंकनाल जिले में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: July 4, 2021 13:40 IST2021-07-04T13:40:08+5:302021-07-04T13:40:08+5:30

Tata Steel launches campaign against Dengue and Malaria in Dhenkanal district | टाटा स्टील ने ढेंकनाल जिले में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू किया

टाटा स्टील ने ढेंकनाल जिले में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू किया

भुवनेश्वर, चार जुलाई ओडिशा के अंगुल और ढेंकनाल औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर टाटा स्टील बीएसएल ने इन बीमारियों के खिलाफ तीन महीने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके तहत कंपनी ढेंकनाल जिले के नरेंद्रपुर इलाका स्थित अपने संयंत्र के आस-पास बसे 25 गांवों में मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए काम करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम से ढेंकनाल और अंगुल जिलों के 33 हजार ग्रामीणों को लाभ होगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रघुनाथपुर गांव में नौगांव के सरपंच चक्रधर परिदा ने टाटा स्टील बीएसएल के अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में की।

कार्यक्रम के तहत गांवों में धुंआ किया जाएगा और मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के लक्षण, कारण और उपचार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। संयंत्र के आस पास के गांव डेंगू और मलेरिया संभावित क्षेत्र हैं और बारिश के मौसम के आगमन से इन रोगों के बढ़ने की आशंका रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel launches campaign against Dengue and Malaria in Dhenkanal district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे