ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में बनेगी टास्क फोर्स: मिश्रा

By भाषा | Updated: April 25, 2021 22:49 IST2021-04-25T22:49:51+5:302021-04-25T22:49:51+5:30

Task Force to be set up in Madhya Pradesh to stop black marketing of oxygen and Remedisvir: Mishra | ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में बनेगी टास्क फोर्स: मिश्रा

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में बनेगी टास्क फोर्स: मिश्रा

भोपाल, 25 अप्रैल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं।

मिश्रा ने यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने और इंतजामों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

बैठक में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (एसएएफ), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित है। यह भी बताया गया कि जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोविड-19 के चलते मृत्यु हो गयी।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभी तक 11 प्रकरण दर्ज हुए है। इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जा रही है।

मिश्रा ने अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मिश्रा ने कहा कि ने प्रदेश के कई अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अभद्रता के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोगों से अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी भी तरीके की अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Task Force to be set up in Madhya Pradesh to stop black marketing of oxygen and Remedisvir: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे