पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुआ 'तर्पण', जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय रहे मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 11:54 AM2019-09-28T11:54:24+5:302019-09-28T11:54:24+5:30

पिछले कुछ वर्षों में 'बीजेपी ने राज्य में अपनी पैठ बनाई है। भाजपा के राज्य महासचिव सयानतन बसु ने कहा, 'महालय पर 80 भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बाघबाजार घाट में तर्पण का आयोजन किया गया है।

'Tarpan' of BJP workers killed in West Bengal, JP Nadda and Kailash Vijayvargiya remain present | पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुआ 'तर्पण', जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय रहे मौजूद

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभर कर आई है।

Highlightsबीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं' का शनिवार को 'तर्पण किया ।पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें जल आर्पित किया जाता है।

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक हिंसा में 'जान गंवाने वाले' 'बीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं' का शनिवार को 'तर्पण किया । ‘तर्पण’ पितृ पक्ष में की जाने वाली एक ऐसी रस्म है जिसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें जल आर्पित किया जाता है। इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्ड और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे।

'बीजेपी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इससे बीजेपी राज्य में व्यापक स्तर पर राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को उजागर कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में 'बीजेपी ने राज्य में अपनी पैठ बनाई है। भाजपा के राज्य महासचिव सयानतन बसु ने कहा, 'महालय पर 80 भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बाघबाजार घाट में तर्पण का आयोजन किया गया है। दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभर कर आई है। बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की जो कि तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार सीटें कम है। 

क्या है महालय? 

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के साथ ही आज (28 सितंबर को) पितृपक्ष का समापन हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में इसे "महालया अमावस्या" कहा जाता है। इस दिन एक तरफ जहां पितर पक्ष का समापन और नवरात्र की शुरूआत होने वाली होती है। इस दिन पितरों को विदा करने का दिन है। ऐसा माना जाता है कि महालया में मां दुर्गा ने असुरों का सर्वनाश किया था। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इस दिन मां पार्वती कैलाश छोड़कर अपने पुत्रों गणेश और कार्तिकेय से मिलने आती हैं।

Web Title: 'Tarpan' of BJP workers killed in West Bengal, JP Nadda and Kailash Vijayvargiya remain present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे