पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन, सभी को किया जा रहा है जियो टैग : शेखावत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:24 IST2021-09-28T18:24:41+5:302021-09-28T18:24:41+5:30

Tap connections to five crore rural families, all being geo-tagged: Shekhawat | पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन, सभी को किया जा रहा है जियो टैग : शेखावत

पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन, सभी को किया जा रहा है जियो टैग : शेखावत

नयी दिल्ली, 28 सितंबर जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि जल जीवन मिशन- ‘हर घर नल योजना’ के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है और अब 42.83 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को इसके माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नल कनेक्शनों को ‘‘जियो टैग’’ भी किया जा रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, शेखावत ने कहा कि देशभर के 919 ब्लॉक के एक लाख 15 हजार 278 गांव 'हर घर जल गांव' बन चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल योजना’ के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है जिससे अब करीब आठ करोड़ 24 लाख ग्रामीण परिवारों (42.83 प्रतिशत) को उनके घर में पेयजल जल मिलना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन की टीम राज्यों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है तथा करीब 25 महीने में ही जलशक्ति मंत्रालय ने राज्यों के सहयोग से पांच करोड़ नए कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं ।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हर कनेक्शन को परिवार के प्रमुख के आधार संख्या के साथ जिओ टैग भी किया जा रहा है।’’

मंत्रालय के बयान के अनुसार, हर घर नल के तहत गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार आईलैंड, पुडुचेरी, दादर नागर हवेली एंड दमन दीव ने हर घर जल राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश बनने की उपलब्धि पहले ही हासिल कर ली है तथा उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा भी इस सूची में शामिल हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब करीब तीन करोड़ 24 लाख परिवारों (करीब 17 प्रतिशत) को ही उनके घर में पीने का पानी मिल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tap connections to five crore rural families, all being geo-tagged: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे