बलिया में दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 28, 2021 11:31 IST2021-09-28T11:31:22+5:302021-09-28T11:31:22+5:30

Tantric arrested for rape in Ballia | बलिया में दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

बलिया में दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 28 सितंबर बलिया जिले की रेवती थाना पुलिस ने एक तांत्रिक को 17 वर्षीय लड़की को कथित रूप से अगवा करने और उसका बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का गत जून माह में तांत्रिक अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोग बाबा ने अपहरण कर लिया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को तांत्रिक जोग बाबा (23) को बलिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, उसके साथ किशोरी भी थी।

यादव ने बताया कि किशोरी का बयान है कि वह प्रेतात्मा से मुक्ति के लिए तांत्रिक से मिली थी और तांत्रिक उसे शादी का झांसा देकर अगवा कर दिल्ली व कोटा ले गया तथा उसके साथ तकरीबन तीन महीने तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने तांत्रिक के विरुद्ध गत 30 जून को अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मामले में बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराएं बढ़ा दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tantric arrested for rape in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे