पीडीएस के नीले किरासन तेल से चल रहे थे टैंकर, 53,000 लीटर से ज्यादा ईंधन जब्त

By भाषा | Published: August 17, 2021 04:05 PM2021-08-17T16:05:58+5:302021-08-17T16:05:58+5:30

Tankers were running on blue kerosene oil of PDS, more than 53,000 liters of fuel seized | पीडीएस के नीले किरासन तेल से चल रहे थे टैंकर, 53,000 लीटर से ज्यादा ईंधन जब्त

पीडीएस के नीले किरासन तेल से चल रहे थे टैंकर, 53,000 लीटर से ज्यादा ईंधन जब्त

मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक अवैध गोदाम पर छापा मारकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का 53,185 लीटर नीला किरासन तेल जब्त किया और डीलरों की अलग-अलग गड़बड़ियों का खुलासा किया। अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अभय बेड़ेकर ने बताया कि पीडीएस के तहत गरीबों को खाना पकाने के लिए दिया जाने वाला नीले रंग का मिट्टी का तेल शहर के निरंजनपुर क्षेत्र के एक गोदाम में अवैध तौर पर जमा कर रखा गया था और प्रशासन को इस भंडारण के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया, "इस मामले में नौ डीलरों की भूमिका सामने आई है जिन्होंने विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रशासन से लाइसेंस लिए बगैर 53,185 लीटर मिट्टी का तेल अवैध गोदाम में जमा कर रखा था।" बेड़ेकर ने बताया कि मौके पर यह भी पाया गया कि तीन टैंकरों को चलाने के लिए पीडीएस के नीले किरासन तेल का गैरकानूनी इस्तेमाल किया जा रहा था। एडीएम ने बताया कि प्रशासन के छापे में मिली गड़बड़ियों को लेकर नौ डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि 53,185 लीटर किरासन तेल के साथ ही डीलरों के चार टैंकर और अन्य सामग्री जब्त की गई है जिसकी कुल कीमत 48.15 लाख रुपये आंकी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tankers were running on blue kerosene oil of PDS, more than 53,000 liters of fuel seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PDS