1971 के युद्ध में इस्तेमाल टैंक रेती बंदर में उपेक्षित पड़ा है : कार्यकर्ता का आरोप

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:50 IST2021-09-29T18:50:55+5:302021-09-29T18:50:55+5:30

Tank used in 1971 war lying neglected in Reti Bunder: activist's allegation | 1971 के युद्ध में इस्तेमाल टैंक रेती बंदर में उपेक्षित पड़ा है : कार्यकर्ता का आरोप

1971 के युद्ध में इस्तेमाल टैंक रेती बंदर में उपेक्षित पड़ा है : कार्यकर्ता का आरोप

ठाणे, 29 सितंबर भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध में इस्तेमाल किए गए ऐतिहासिक टैंक ‘विजयंत’ को रेती बंदर इलाके में स्थानांतरित किया गया है, जहां वह पिछले दो वर्षों से उपेक्षित पड़ा है। एक स्थानीय कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया है। टैंक को 2013 में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास रखा गया था।

निकाय अधिकारियों ने दावा किया कि टैंक को अगस्त 2019 में देखरेख के उद्देश्य से रेती बंदर इलाके में स्थानांतरित किया गया था और जल्द ही इसे इसके मूल स्थान पर लाया जाएगा।

राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अवहाद ने टैंक को मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस टैंक को मेजर मनीष पीतांबरे को समर्पित किया था जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

कार्यकर्ता दयानंद नेने ने कहा, ‘‘टैंक देश का गौरव है। बहरहाल, स्थानांतरित किए जाने के बाद से यह धूल फांक रहा है।’’ उन्होंने हाल में देखा कि टैंक रेती बंदर इलाके में पड़ा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tank used in 1971 war lying neglected in Reti Bunder: activist's allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे