‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाया जाए : अनिल विज

By भाषा | Updated: January 19, 2021 20:51 IST2021-01-19T20:51:33+5:302021-01-19T20:51:33+5:30

'Tandava' to be removed from Amazon Prime Video: Anil Vij | ‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाया जाए : अनिल विज

‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाया जाए : अनिल विज

अंबाला (हरियाणा), 19 जनवरी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाने की मंगलवार को मांग करते हुए कहा कि उससे हिन्दू समुदाय की भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंची है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि कोई भी वेब सीरीज सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बिना स्ट्रीम ना हो।

विज ने कहा, ‘‘इसे (सीरीज) तुरंत अमेजन प्राइम वीडियो से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि वह हमारे तंत्र, राजनीति, सामाजिक तानेबाने, युवा पीढ़ी और प्रधानमंत्री कार्यालय सभी पर हमला कर रहा है।’’

इस बीच, हरियाणा में कई जगहों पर सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन हुए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीरीज के निर्माताओं और अभिनेताओं के पुतले जलाए।

‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं ने इस काल्पनिक सीरीज से भावनाओं को ठेस पहुंचने पर बिना किसी शर्त सोमवार को माफी मांगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है और भाजपा सांसद मनोज कोटक ने इसे लेकर प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है।

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित थ्रिलर सीरीज को लेकर उसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज होने और कई नेताओं द्वारा ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग के कारण यह विवादों में फंस गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Tandava' to be removed from Amazon Prime Video: Anil Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे