चेन्नई, 28 जुलाईः तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम. करुणानिधि की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है और उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती किया गया और आईसीयू में रखा गया है।
करुणानिधि के भर्ती होने के बाद कावेरी अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि करुणानिधि को रात एक बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनकी तबीयत ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से बिगड़ गई थी, लेकिन बस उनका ब्लड प्रेशर स्थिर है। साथ ही साथ डॉक्टरों की एक टीम करुणानिधि की देखरेख कर रही है। इधर, उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में करुणानिधि के समर्थक मौजूद थे।
इससे पहले बताया जा रहा था कि करुणानिधि का हाल जानने के लिए आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और बेटी कनिमोझी से फोन पर बातचीत की और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करुणानिध के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
हालांकि शुक्रवार को स्टालिन ने ताजा बयान जारी करते हुए कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन देर रात तक उनकी तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है। हालांकि परिवार की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें, बुधवार को करुणानिधि की पेशाब नली में इंफेक्शन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे स्टालिन ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की थी कि करुणानिधि ने जीवन में कई मुसीबतों का सामना एक योद्धा की तरह किया है। हमें उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करना होगा।
करुणानिधि का स्वास्थ्य अक्टूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। करुणानिधि के पुत्र और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा था कि उनके पिता बुखार से पीड़ित हैं और डॉक्टर उनका उपचार कर रहे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया उनके स्वास्थ्य को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट