नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: इनकम टैक्स अधिकारियों ने तमिलनाडु की एक बड़ी कंपनी वीवी मिनरल्स कंपनी और उसके मालिक वैकुंदराजन के घर छापा मारा है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने वैकुंदराजन ने तमिलनाडु स्थित 100 ठिकानों पर छापा मारा है। खबर के मुताबिक वीवी कंपनी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। वैकुंदराजन की कंपनी वीवी मिनरल्स देश की सबसे बड़ी खनिज निर्यातक है। ये कंपनी दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का निर्यात करती है। देश में खनिज बीच मिनरल्स के 64 लाइसेंस में से 45 तो वईकुंदराजन के परिवार के पास ही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैकुंदराजन करोड़पति होते हुए भी काफी साधारण तरीके से जीवन गुजारते हैं। अक्सर वो सफेद कॉटन की शर्ट और धोती पहनते हैं और ज्यादातर नंगे पांव ही रहते हैं। लेकिन एक सच ये भी है कि उनके खिलाफ 200 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 150 सिविल के मामले हैं।