बोतलबंद पानी बनाने वाले अरबपति कारोबारी के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 25, 2018 10:01 IST2018-10-25T08:57:23+5:302018-10-25T10:01:42+5:30

खबर के मुताबिक कंपनी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

Tamilnadu; Income Tax officials are conducting searches at VV Minerals and it's owner Vaikundarajan | बोतलबंद पानी बनाने वाले अरबपति कारोबारी के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

बोतलबंद पानी बनाने वाले अरबपति कारोबारी के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: इनकम टैक्स अधिकारियों ने तमिलनाडु की एक बड़ी कंपनी वीवी मिनरल्स कंपनी और उसके मालिक वैकुंदराजन के घर छापा मारा है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने वैकुंदराजन ने तमिलनाडु स्थित 100 ठिकानों पर छापा मारा है। खबर के मुताबिक वीवी कंपनी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। वैकुंदराजन की कंपनी वीवी मिनरल्स देश की सबसे बड़ी खनिज निर्यातक है। ये कंपनी दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का निर्यात करती है। देश में खनिज बीच मिनरल्स के 64 लाइसेंस में से 45 तो वईकुंदराजन के परिवार के पास ही हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  वैकुंदराजन करोड़पति होते हुए भी काफी साधारण तरीके से जीवन गुजारते हैं। अक्सर वो सफेद कॉटन की शर्ट और धोती पहनते हैं और ज्यादातर नंगे पांव ही रहते हैं। लेकिन एक सच ये भी है कि उनके खिलाफ 200 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 150 सिविल के मामले हैं।

Web Title: Tamilnadu; Income Tax officials are conducting searches at VV Minerals and it's owner Vaikundarajan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे