तमिलनाडु से रात में मुल्लापेरियार बांध से पानी नहीं छोड़ने को कहा जाएगा : केरल मंत्री
By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:49 IST2021-11-30T16:49:45+5:302021-11-30T16:49:45+5:30

तमिलनाडु से रात में मुल्लापेरियार बांध से पानी नहीं छोड़ने को कहा जाएगा : केरल मंत्री
तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को रात में मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़ने से बचने के लिए कहा जाएगा जैसा कि सोमवार देर रात को किया गया था।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु ने देर रात करीब ढाई बजे में सूचित किया वह अपने जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बांध के दो फाटक खोलेगा।
उन्होंने कहा कि इसके बाद, उसने सुबह पांच बजे से नौ बजे के बीच और शटर खोल दिए क्योंकि बांध में पानी 142 फुट तक पहुंच गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जलाशय के नौ शटर खोले जाने के बाद प्रति सेकंड लगभग 1.6 लाख लीटर पानी छोड़ा गया। नतीजतन, मुल्ला पेरियार बांध का जलस्तर ऊपर चला गया और खतरे के निशान के करीब पहुंच गया।
मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार और केंद्रीय जल आयोग को सूचित किया जाएगा कि इस तरह रात में पानी छोड़ने से केरल में बचाव अभियान या तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं और इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
ऑगस्टीन ने कहा कि इस पहलु की जानकारी पहले भी तमिलनाडु को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि रात में भारी बारिश की संभावना होती है, तो इसका अनुमान लगाकर, दिन के समय बांध से पानी पहले ही छोड़ा जा सकता है और कहा कि इसकी सूचना पड़ोसी राज्य की सरकार को दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।