तमिलनाडु : पेशे से सर्जन् भाजपा प्रत्याशी ने जरूरतमंदों के घुटने की मुफ्त सर्जरी करने की पेशकश की

By भाषा | Updated: March 25, 2021 10:46 IST2021-03-25T10:46:13+5:302021-03-25T10:46:13+5:30

Tamil Nadu: Surgeon BJP candidate by profession offered to perform free knee surgery of the needy | तमिलनाडु : पेशे से सर्जन् भाजपा प्रत्याशी ने जरूरतमंदों के घुटने की मुफ्त सर्जरी करने की पेशकश की

तमिलनाडु : पेशे से सर्जन् भाजपा प्रत्याशी ने जरूरतमंदों के घुटने की मुफ्त सर्जरी करने की पेशकश की

इरोड (तमिलनाडु), 25 मार्च जिले के मोदाक्कुरिचि विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं 76 वर्षीय सीके सरस्वती ने जरूरतमंदों को मुफ्त में घुटने की सर्जरी कराने की पेशकश की हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं।

सरस्वती अपने चुनावी अभियान में लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देती नजर आ रही हैं और तेज गर्मी के बावजूद जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं।

उन्होंने निर्वाचित होने पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वस्थ बनाने, धार्मिक पुस्तकों एवं नैतिक ज्ञान के जरिये युवाओं को जागृत करने, प्रतिभा को मौका देने खासतौर पर गांवों में, एवं रोजगार सुनिश्चित करने का वादा किया है।

भाजपा द्वारा किए गए वादों के अलावा सरस्वती ने अपने खर्चे पर जरूरतमंदों के घुटने का ऑपरेशन कराने का भी वादा किया है।

डॉ.सरस्वती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों से सुना कि उन्हें घुटने की समस्या है लेकिन गरीबी के कारण वे मंहगा इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। चुनाव के बाद पीड़ित व्यक्ति मेरे अस्पताल आ सकते हैं और उनकी मुफ्त में घुटने की सर्जरी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Surgeon BJP candidate by profession offered to perform free knee surgery of the needy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे