तमिलनाडु : ट्रांजिट नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Published: October 21, 2021 03:13 PM2021-10-21T15:13:03+5:302021-10-21T15:13:03+5:30

Tamil Nadu: Seven policemen suspended for violating transit rules | तमिलनाडु : ट्रांजिट नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित

तमिलनाडु : ट्रांजिट नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित

कोयंबटूर, 21 अक्टूबर तमिलनाडु के सेलम शहर में सशस्त्र रिजर्व बल से सबद्ध सात पुलिसकर्मियों को चर्चित पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामले के कुछ आरोपियों की परिवार से मुलाकात करा ट्रांजिट नियम तोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, जिनमें एक उपनिरीक्षक भी शामिल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई घटना के तुरंत बाद की गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कथित परिवार के सदस्य सड़क के किनारे वैन में बैठे आरोपियों से बात कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महिला अदालत में पेश करने के बाद आरोपियों को सेलम जेल ले जाया जा रहा था। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर तक टाल दी है।

आरोप के मुताबिक आरोपियों को ले जा रहा वाहन सिटी एयरपोर्ट के पास अवनाशी रोड पर रुका और उनकी सुरक्षा के लिए साथ जा रहे पुलिस कर्मियों ने पहले से इंतजार कर रहे परिवार के सदस्यों से उन्हें बात करने की अनुमति दी। इन सदस्यों में दो महिलाएं थीं।

पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मामले की जांच की ट्रांजिट नियम तोड़ने का दोषी पाए जाने पर सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में एक पुलिस उप निरीक्षक और छह कांस्टेबल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Seven policemen suspended for violating transit rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे