तमिलनाडु: जेल में कैदी भिड़े, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:23 IST2021-12-29T20:23:08+5:302021-12-29T20:23:08+5:30

Tamil Nadu: Prisoners clash in jail, three injured | तमिलनाडु: जेल में कैदी भिड़े, तीन घायल

तमिलनाडु: जेल में कैदी भिड़े, तीन घायल

मदुरै, 29 दिसंबर तमिलनाडु के मदुरै स्थित केंद्रीय कारागार में बुधवार को कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर ब्लेड से हमला किया। कैदियों ने जेल के पास मुख्य सड़क पर बोतलें भी फेंकी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन कैदी घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। कैदियों की तरफ से बोतलें फेंके जाने के चलते पुलिस को सड़क को कुछ देर के लिए आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा ताकि कोई राहगीर घायल ना हो जाए।

अधिकारियों के मुताबिक, जेल में 1,300 से अधिक कैदी बंद हैं और हाल में कुछ कैदियों को तिरुचिरापल्ली से यहां स्थानांतरित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले लाए गए कैदियों ओर मदुरै के कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था और जेल प्रशासन ने मध्यस्थता कर मामला शांत कराया था।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को फिर से दोनों गुट आपस में भिड़ गए और इसी दौरान कुछ कैदी जेल की छत पर चढ़ गए और सड़क पर बोतलें फेंकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Prisoners clash in jail, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे