WATCH: तमिलनाडु का ऊटी बना कश्मीर, बर्फ की चादर से घिरा जिला, पारा गिरकर पहुंचा 1.3 डिग्री सेल्सियस

By आकाश चौरसिया | Published: January 28, 2024 04:43 PM2024-01-28T16:43:14+5:302024-01-28T16:52:03+5:30

निलगीरी जिले के इस पहाड़ी क्षेत्र में हर साल नवंबर से फरवरी के बीच इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। हालांकि, अब इस तरह की गलन और पारा के गिरना जनवरी में देखा गया।

Tamil Nadu Ooty becomes Kashmir district surrounded by snow cover mercury falls to 1.3 degrees Celsius | WATCH: तमिलनाडु का ऊटी बना कश्मीर, बर्फ की चादर से घिरा जिला, पारा गिरकर पहुंचा 1.3 डिग्री सेल्सियस

फाइल फोटो

Highlightsतमिलनाडु के मशहूर पहाड़ी इलाके ऊटी में रविवार को पारा गिरकर 1.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचाजब यह स्थिति उत्पन्न हो गई, तो बदले मौसम की वजह से बर्फ की चादर ऊटी में देखने को मिलीमौसम के अचानक करवट लेने से इस क्षेत्र में रह रहे लोग आग के सामने बैठे नजर आएं

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मशहूर पहाड़ी इलाके ऊटी में रविवार को पारा गिरकर 1.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस बात की जानकारी एएनआई द्वारा सामने आई है। ऐसे में जब यह स्थिति उत्पन्न हो गई, तो बदले मौसम की वजह से बर्फ की चादर ऊटी में देखने को मिली। हालांकि, मौसम के अचानक करवट लेने से इस क्षेत्र में रह रहे लोग आग के सामने बैठे नजर आएं। निलगीरी जिले के इस पहाड़ी क्षेत्र में हर साल नवंबर से फरवरी के बीच इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। हालांकि, अब इस तरह की गलन और पारा के गिरना जनवरी में देखा गया। निलगिरी में कंथाल, पिंकर पोस्ट, थलाई कुंडा के आसपास में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है।

ठंड के बढ़ने से भी ऊटी के चारों ओर बर्फ जम गई। खासतौर से ऊटी रेसकोर्स, थलाईकुंडा, कंथाल और पिंकरपोस्ट इसकी चपेट में आ गए। यहां पर पूरी तरह से बर्फ की चादर बिछ गई है। अब ऐसी बात सामने आ रही है कि लगातार हो रही बर्फबारी से आसपास में रह रहे लोगों में खासी, झुकाम और हाथों, पैरों पर दाने भी इसकी वजह से हो गए हैं। हालांकि, तमिलनाडु के इस इलाके में लोगों का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। 

स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल के सप्ताहों में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आया है, साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है।

Web Title: Tamil Nadu Ooty becomes Kashmir district surrounded by snow cover mercury falls to 1.3 degrees Celsius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे