तमिलनाडु में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भारी जलजमाव से रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई मूसलाधार बारिश की आशंका

By आजाद खान | Updated: December 31, 2021 10:30 IST2021-12-31T10:30:05+5:302021-12-31T10:30:05+5:30

राज्य में भारी बारिश से पैदा हुए हालात को देखते हुए सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलेपट्टू के जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

tamil nadu news chennai record heavy rainfall red alert issue in four districts imd predicts rain to continue for 3 days | तमिलनाडु में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भारी जलजमाव से रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई मूसलाधार बारिश की आशंका

तमिलनाडु में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भारी जलजमाव से रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई मूसलाधार बारिश की आशंका

Highlights भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है।

भारत: तमिलनाडु में गुरुवार से हो रही भारी बारिश ने वहां के जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। राज्य में मूसलाधार बारिश से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में भारी जलजमाव की भी खबरें सामने आ रही है। राज्य सरकार के अनुसार, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलेपट्टू जैसे आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, मौसम विभाग ने राज्य में आज भी मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। 

राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात

दो दिन से लगातार बारिश ने तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दी है। राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने कहा कि बारिश के चलते अब तब 3 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के चलते मांउट रोड पर भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है और इससे सड़क के नीचले हिस्सों में भारी जलजमाव भी हो गया है। इससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम होने की भी खबरें आ रही हैं। चेन्नई मेट्रो रेल ने फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए अपनी सेवाएं एक घंटे के लिए बढ़ा दी थी और रात 12 बजे तक मेट्रो रेल ने सेवाएं दी थी। 

आज भी होगी बारिश 

इस पर मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में दो दिन लगातार बारिश होगी, हालांकि विभाग ने गुरुवार को तेज़ बारिश और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, एमआरसी नगर में सबसे ज्यादा 17.65 सेमी बारिश दर्ज की गई तो नुंगमबक्कम और मीनांबक्कम में क्रमश: 14.65 और 10 सेमी बारिश हुई है। आईएमडी ने पड़ोसी थिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के में भी भारी बारिश को रिकॉर्ड किया है। विभाग के बताया है कि अगले तीन दिनों तक उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, इसके बाद सामान्य बारिश होने की संभावना है। 
 

Web Title: tamil nadu news chennai record heavy rainfall red alert issue in four districts imd predicts rain to continue for 3 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे