तमिलनाडु में निकाय चुनावः DMK का परचम लहराया, AIADMK पिछड़ी

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 3, 2020 15:55 IST2020-01-03T15:55:49+5:302020-01-03T15:55:49+5:30

तमिलनाडु जिला पंचायत में 515 वॉर्ड सदस्य पदों में से 260 पर डीएमके बढ़त बनाए हुए है, जबकि एआईएडीएमके 240 व अन्य तीन पर बढ़त बनाए हुए है।

Tamil Nadu Local Body Election Results Updates: DMK leads both in Panchayat Unions and District Panchayats | तमिलनाडु में निकाय चुनावः DMK का परचम लहराया, AIADMK पिछड़ी

Demo Pic

Highlightsतमिलनाडु में निकाय चुनावों के लिए मतगणना आज दूसरे दिन भी जारी है।सुरक्षा को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं ताकि कोई धांधली नहीं हो सके।

तमिलनाडु में निकाय चुनावों के लिए मतगणना आज दूसरे दिन भी जारी है। मतगणना की प्रक्रिया को रात भर जारी रखा है। सुरक्षा को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं ताकि कोई धांधली नहीं हो सके। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच डीएमके बढ़त बनाए हुए है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिला पंचायत में 515 वॉर्ड सदस्य पदों में से 260 पर डीएमके बढ़त बनाए हुए है, जबकि एआईएडीएमके 240 व अन्य तीन पर बढ़त बनाए हुए है। स्थानीय चुनाव में डीएमके को जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा पंचायत संघ के सदस्य पद के लिए 5067 सीटों में से DMK 2330 और AIADMK 2165 व अन्य 536 पर बढ़त बनाए हुए है।

बता दें कि तमिलनाडु में 27 और 30 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव करवाए गए थे और मतगणना दो जनवरी को होना सुनिश्चित किया गया था और बीते दिन से राज्य के कई जिलों में वोटों की गनती की जा रही है। मतगणना के लिए 315 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

बीते दिन मतगणना पूरी हो गई थी, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। राज्य चुनाव आयुक्त से DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मुलाकात की थी और कहा था कि मतगणना के समापन के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए। हालांकि वोट की गनती दोबारा करवाई जा रही है और डीएमके बढ़त बनाए हुए है। 

Web Title: Tamil Nadu Local Body Election Results Updates: DMK leads both in Panchayat Unions and District Panchayats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे