पेरियार की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाएगी तमिलनाडु सरकार : स्टालिन

By भाषा | Updated: September 6, 2021 15:00 IST2021-09-06T15:00:18+5:302021-09-06T15:00:18+5:30

Tamil Nadu government to celebrate Periyar's birth anniversary as Social Justice Day: Stalin | पेरियार की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाएगी तमिलनाडु सरकार : स्टालिन

पेरियार की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाएगी तमिलनाडु सरकार : स्टालिन

चेन्नई, छह सितंबर तमिलनाडु सरकार ने प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को सुधारवादी नेता ई वी रामासामी पेरियार की जयंती को 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को विधानसभा में इस बात की घोषणा की।

स्टालिन ने कहा कि पेरियार की विचारधारा सामाजिक न्याय, स्वाभिमान, तर्कवाद और समानता के विचारों पर आधारित थी। उनकी विचारधारा ने पिछली शताब्दी के दौरान तमिल समाज के विकास की आधारशिला रखी और यह भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि इसीलिए सरकार ने पेरियार के समतावादी सिद्धांतों के प्रतीकात्मक सुदृढ़ीकरण के तौर पर हर साल उनकी जयंती को 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को राज्य सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भाईचारा, समानता, स्वाभिमान और तर्कवाद जैसे ऊंचे आदर्शों पर आधारित मूल्यों का पालन करने का संकल्प लेंगे।

मुख्यमंत्री ने तमिल समाज के लिए पेरियार की सेवाओं को याद किया और कहा कि पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की रक्षा का प्रावधान करने वाले, पहले संवैधानिक संशोधन अधिनियम को लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government to celebrate Periyar's birth anniversary as Social Justice Day: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे