तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी योजना शुरू की

By भाषा | Updated: February 13, 2021 15:17 IST2021-02-13T15:17:53+5:302021-02-13T15:17:53+5:30

Tamil Nadu government launched crop loan waiver scheme of Rs 12,110 crore | तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी योजना शुरू की

तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी योजना शुरू की

चेन्नई, 13 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य में 16 लाख से अधिक किसानों के लिए 12,110 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए यहां नौ किसानों को प्रमाण पत्र दिए।

प्रमाणपत्र में कहा गया है कि सहकारी बैंकों से लिए गए ऋण और 31 जनवरी, 2021 तक का बकाया माफ कर दिया गया है।

यहां एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, कृषि मंत्री के पी अंबलगन और मुख्य सचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सचिवालय में इस कार्यक्रम में भाग लिया।

पलानीस्वामी ने पांच फरवरी को सहकारी बैंकों के 16,43,347 किसानों द्वारा 12,110.74 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफ करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिना किसी बाधा के खेती जारी रखने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government launched crop loan waiver scheme of Rs 12,110 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे