तमिलनाडु सरकार ने नलिनी को पैरोल दिया, मद्रास उच्च न्यायालय को यह सूचना दी गयी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:15 IST2021-12-23T17:15:51+5:302021-12-23T17:15:51+5:30

Tamil Nadu government granted parole to Nalini, Madras High Court was informed | तमिलनाडु सरकार ने नलिनी को पैरोल दिया, मद्रास उच्च न्यायालय को यह सूचना दी गयी

तमिलनाडु सरकार ने नलिनी को पैरोल दिया, मद्रास उच्च न्यायालय को यह सूचना दी गयी

चेन्नई, 23 सितंबर तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाये सात अभियुक्तों में एक नलिनी हरिहरन को पैरोल दिया है । राज्य सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के वकील हसन मोहम्मद ने न्यायमूर्ति पी एन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर हेमलता की खंडपीठ को यह जानकारी नलिनी की मां एस पद्मा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका सुनवाई के दौरान दी।

पीठ ने इस कथन को रिकार्ड करने के बाद ने याचिका पर सुनवाई बंद कर दी।

अपनी याचिका में पद्मा ने कहा था कि उसे कई बीमारियां हैं और चाहती है कि उसकी बेटी उसके पास रहे। उसने कहा कि इस संबंध में उसने पैरोल के लिए एक महीने राज्य सरकार को कई आवेदन दिये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चेन्नई के समीप श्रीपेरूम्बुदूर में 21 मई, 1991 को लिट्टे की आत्मघाती बम हमलावर ने हत्या कर दी थी। इस मामले में सात लोग--मुरूगन, संथान, पेरारिवलन, जयकुमार, राबर्ट पायस, रविचंद्रन और नलिनी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government granted parole to Nalini, Madras High Court was informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे