तमिलनाडु : निजी अस्पतालों में शुरू हुआ निशुल्क टीकाकरण अभियान

By भाषा | Published: July 28, 2021 06:25 PM2021-07-28T18:25:24+5:302021-07-28T18:25:24+5:30

Tamil Nadu: Free vaccination campaign started in private hospitals | तमिलनाडु : निजी अस्पतालों में शुरू हुआ निशुल्क टीकाकरण अभियान

तमिलनाडु : निजी अस्पतालों में शुरू हुआ निशुल्क टीकाकरण अभियान

चेन्नई, 28 जुलाई तमिलनाडु सरकार ने कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष का उपयोग करते हुए बुधवार से निजी अस्पतालों में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कावेरी अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को टीकाकरण प्रमाण पत्र भी सौंपा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह निशुल्क टीकाकरण अभियान भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सीएसआर कोष की मदद से किया जा रहा है। इस अभियान के लिए सीआईआई की ओर से 2.20 करोड़ रुपये की धन राशि उपलब्ध कराई है। इसके अलावा प्रसिद्ध आतिथ्य सेवा प्रदाता अड्यार आनंद भवन की ओर से भी सात लाख रुपये का योगदान दिया गया।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अलावा कावेरी अस्पताल के कार्यकारी अध्यक्ष और संस्थापक एस चंद्रकुमार, जो सीआईआई तमिलनाडु राज्य परिषद के अध्यक्ष भी हैं। अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज भी मौजूद रहे।

यह निशुल्क टीकाकरण अभियान चेन्नई में शुरू किया गया है, इसे धीरे-धीरे राज्य के अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में अब तक 2.15 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Free vaccination campaign started in private hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे