तमिलनाडु: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन, PM मोदी-राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2020 08:21 PM2020-08-28T20:21:39+5:302020-08-28T21:28:57+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना जताते हुए लिखा, 'लोकसभा सांसद श्री एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूँ। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी।

Tamil Nadu: Congress MP H Vasanthakumar dies of corona virus infection in Chennai, PM Modi-Congress mourn | तमिलनाडु: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन, PM मोदी-राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित वसंतकुमार को भर्ती कराया गया था।

Highlightsकन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन हो गया है। वसंतकुमार को कोरोना से संक्रमित थे।

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी से कांग्रेस (Congress) सांसद एच वसंतकुमार का निधन हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि वसंतकुमार को कोरोना (coronavirus) से संक्रमित थे। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित वसंतकुमार को भर्ती कराया गया था। सांसद के निधन पर कांग्रेस ने दुख जताया है।

पार्टी ने दुख जताते हुए कहा, ''वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें मिस करेंगे। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।'' वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि सांसद को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना जताते हुए लिखा, 'लोकसभा सांसद श्री एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूँ। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी। उनके साथ मेरी बातचीत के दौरान मैंने हमेशा उन्हें तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना, शांति।'

राहुल और कई अन्य नेताओं ने दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कन्याकुमारी से पार्टी के लोकसभा सदस्य एच वसंतकुमार के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया एवं उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। वसंतकुमार का शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वह 70 साल के थे। राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के कारण कन्याकुमारी से सांसद एच वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया। लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वसंतकुमार के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। कांगेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी वसंतकुमार के निधन पर दुख प्रकट किया। दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कांग्रेस के इस लोकसभा सदस्य के निधन पर दुख प्रकट किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सांसद वसंतकुमार के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी और स्तब्ध हुआ। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।’’

बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, ‘‘लोकसभा में हमारे साथी सांसद वंसतकुमार के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने जीवन भर कन्याकुमारी और तमिलनाडु के लोगों की सेवा की। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।’’ वसंतकुमार दो बार विधायक भी रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे। 

white_check_mark

Web Title: Tamil Nadu: Congress MP H Vasanthakumar dies of corona virus infection in Chennai, PM Modi-Congress mourn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे