तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:13 IST2021-06-17T19:13:52+5:302021-06-17T19:13:52+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नयी दिल्ली, 17 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।’’ हालांकि इस मुलाकात में क्या बात हुई इसका कोई ब्योरा नहीं दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने शानदार जीत दर्ज की थी। राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह स्टालिन की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी। वह दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह दिल्ली पहुंचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।